फोटो गैलरी

Hindi News ऐश्वर्या ने जीत ली छोटे उस्ताद की ट्राफी

ऐश्वर्या ने जीत ली छोटे उस्ताद की ट्राफी

गुजरात की ऐश्वर्या मजुमदार और कोलकाता की अन्वेषा दत्तागुप्ता की उम्र में सिर्फ एक साल का फासला था और उसी तरह से दोनों की गायिकी में भी बहुत मामूली उतार-चढाव था। लेकिन सुरों के इस महासंग्राम में अपने...

 ऐश्वर्या ने जीत ली छोटे उस्ताद की ट्राफी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात की ऐश्वर्या मजुमदार और कोलकाता की अन्वेषा दत्तागुप्ता की उम्र में सिर्फ एक साल का फासला था और उसी तरह से दोनों की गायिकी में भी बहुत मामूली उतार-चढाव था। लेकिन सुरों के इस महासंग्राम में अपने प्रभावशाली गायिकी और एसएमएस के सहारे ऐश्वर्या ने अन्वेषा से बाजी मार ली। छोटे उस्ताद की ट्राफी ऐश्वर्या ने जीत ली। शनिवार को मुंबई के उपनगर गोरेगांव स्थित गोरेगांव स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित छोटे उस्ताद के ग्रैंड फिनाले में 14 साल की ऐश्वर्या को यह ट्राफी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जूही चावला के हाथों मिला। विजेता ऐश्वर्या को नकद इनाम के अलावा बिग म्यूजिक कंपनी के साथ तीन साल का कांट्रैक्ट भी हासिल हुआहै।ड्ढr ड्ढr पाश्र्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने विजेता ऐश्वर्या को एक लाख रूपए के इनाम देने की घोषणा की। इसके अलावा एलआईसी ने ऐश्वर्या को 5 लाख और अन्वेषा को 3 लाख का बीमा देने की घोषणा की। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले अमूल स्टार वाइस आफ इंडिया के छोटे उस्ताद के फाइनल में पहुंचीं ऐश्वर्या और अन्वेषा ने बाकी दस प्रतियोगियों को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया था। ऐश्वर्या की गायिकी की गहराई को देखते हुए कहा गया था कि वह लता मंगेशकर और आशा भोसले की तरह गाती हैं। वह जजों की पहली पंसद रही हैं। लेकिन अन्वेषा भी ऐश्वर्या से कम नहीं रहीं। उन्हें बंगाल गर्व का टायटिल मिल चुका है।ड्ढr ड्ढr उनके बारे में कहा गया कि वह श्रेया घोषाल की कमी पूरी कर सकती हैं। इस कार्यक्रम के जजों में श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला और प्रीतम थे। कार्यक्रम की एंकरिंग आभाष जोशी ने की। इस संगीतमय कार्यक्रम के फाइनल में ईशा कोपिकर और मलाइका अरोड़ा खान के अलावा शान ने भी नृत्य-संगीत से दर्शकों का मन मोह लिया था। इनके अलावा छोटे उस्ताद के फाइनल से बाहर हो चुके दसों प्रतियोगियों ने भी अपने कार्यक्रम पेश किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें