फोटो गैलरी

Hindi News इराक में 42 छात्रों का अपहरण

इराक में 42 छात्रों का अपहरण

इराक के उत्तरी शहर मौसूल में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने 42 छात्रों का अपहरण कर लिया। मौसूल यूनीवर्सिटी के ये सभी छात्र एक बस से कहीं जा रहे थे। दूसरी तरफ बगदाद के उत्तरी समारा शहर के निकट अल...

 इराक में 42 छात्रों का अपहरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक के उत्तरी शहर मौसूल में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने 42 छात्रों का अपहरण कर लिया। मौसूल यूनीवर्सिटी के ये सभी छात्र एक बस से कहीं जा रहे थे। दूसरी तरफ बगदाद के उत्तरी समारा शहर के निकट अल कायदा के आतंकवादियों के साथ संघर्ष में कंसन्र्ड लोकल सिटीजन्स (सीएलसी) के सात सदस्य मारे गए। मौसूल में 42 छात्रों को अगवा किए जाने को इराक में अपहरण की सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है। पुलिस ने अपहरणकर्ताआें की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल खालिद अब्दुल सत्तार ने बताया, ‘अज्ञात बंदूकधारियों ने मौसूल यूनीवर्सिटी से 42 छात्रों का अपहरण कर लिया। अपहरण से पहले मुठभेड़ हुई। उन्होंने दो में से एक बस पर पीछे से फायरिंग की। लेकिन वह वह बस किसी तरह मौके से भागने में कामयाब हो गई।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें