फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में आंधी-पानी

राजधानी में आंधी-पानी

मौसम का मूड रविवार को अचानक फिर बिगड़ गया। राजधानी में करीब पंद्रह मिनट तक तेज आंधी चली। बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदों से तपती धरती ने कुछ राहत पाई। शहर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी के चलते...

 राजधानी में आंधी-पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम का मूड रविवार को अचानक फिर बिगड़ गया। राजधानी में करीब पंद्रह मिनट तक तेज आंधी चली। बारिश की बड़ी-बड़ी बूंदों से तपती धरती ने कुछ राहत पाई। शहर में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी के चलते शहर में सैदपुर व बहादुरपुर इलाके में बिजली आपूर्ति लगभग डेढ़ से दो घंटे तक ठप पड़ गयी थी। हालांकि मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस बात से अनभिज्ञता जतायी है कि शहर में कहीं ओलावृष्टि हुई है। शहर में 10.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। सोमवार को दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है पर शाम को गरज वाले बदल बन सकते हैं। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डि.से. व न्यूनतम तापमान 20.3 डि.से. दर्ज किया गया।ड्ढr ड्ढr केन्द्र के निदेशक डा. टीएन झा ने बताया कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति नहीं है। अत्यधिक गर्मी के चलते बादल बन रहे हैं। साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते राजधानी समेत सूबे के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो रही है। उनके मुताबिक अगले चौबीस घंटे में मौसम साफ हो जाएगा। फिलहाल तापमान 32 से 34 डि.से. के बीच ही रहेगा। हालांकि अब तापमान और ऊपर चढ़ेगा। तेज आंधी के साथ बारिश व ओलावृष्टि से शहर का मौसम एकदम सुहाना हो गया है। हालांकि दिन में भी धूप में उतनी तपिश नहीं रहने से लोगों को गर्मी का कम ही अहसास हुआ। खासकर सुबह में तो पंखे बंद करने की नौबत तक आ जाती है। हालांकि मौसम विज्ञानियों के मुताबिक यह सब कुछ नया नहीं है। गर्मी के चलते इस तरह कभी-कभी अचानक बादल गरज कर बरस जाते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग व फुलवारीशरीफ क्षेत्र में ओले पड़ने की खबर है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लगभग एक से डेढ़ इंच के व्यासवाले ओले गिरे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें