फोटो गैलरी

Hindi News आेलंपिक समारोह में न जाएं बुश : हिलेरी

आेलंपिक समारोह में न जाएं बुश : हिलेरी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्िलंटन की पत्नी और डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्िलंटन ने राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश से चीन के अपने यहां मानवाधिकार के रिकार्ड...

 आेलंपिक समारोह में न जाएं बुश : हिलेरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्िलंटन की पत्नी और डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्िलंटन ने राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश से चीन के अपने यहां मानवाधिकार के रिकार्ड नहीं सुधारने पर बीजिंग आेलंपिक के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है। हिलेरी क्िलंटन ने सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने तिब्बत में जारी हिंसा और दारफुर में सुडान द्वारा किए जा रहे नरसंहार को रोकने के लिए चीन द्वारा उस पर दबाव नहीं बनाने का संज्ञान लिया है। न्यूयार्क से सांसद हिलेरी ने अपने बयान में कहा कि मेरा मानना है कि चीन के हाल के घटनाक्रम के बाद अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करने पर बुश को बीजिंग में आयोजित होने वाले आेलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की योजना नहीं बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन को आेलंपिक खेलों की मेजबानी करने का अवसर मिला है और उसे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए मानवाधिकार और एकता की रक्षा कर विश्व के उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। बुश इस वर्ष अगस्त में बीजिंग में आयोजित होने वाले आेलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने तिब्बत में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चीन सरकार की हिंसात्मक कार्रवाई के बाद भी अपनी इस यात्रा को रद्द करने की मांग ठुकरा दी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका का आरोप है कि चीन सरकार ने सुडान सरकार पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर दारफुर क्षेत्र में हो रहे नरसंहार पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर हिलेरी ने अमेरिका के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पीलोसी के साथ सुर से सुर मिलाते हुए बुश से आेलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की मांग शुरू कर दी है। हिलेरी के इस बयान से पहले अमेरिका के प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष टोनी फ्रैटो ने कहा कि हमें चीन में मानवाधिकारों की चिंता है। हमें इस संबंध में अपने विचार प्रगट करने में कभी संकोच नहीं किया। हालांकि बुश प्रशासन अमेरिकी खिलाडियों से आेलंपिक में भाग लेने की अपेक्षा रखता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें