फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिकी संकट से खरबों का नुकसान : आईएमएफ

अमेरिकी संकट से खरबों का नुकसान : आईएमएफ

अंतरराष्टीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि अमेरिका के मौजूदा वित्तीय संकट से बैंको और वित्तीय संस्थानों को रोड़ डालर का नुकसान हुआ है। आईएमएफ ने बाजार में आए संकट से निपटने में असफलता के लिए सभी...

 अमेरिकी संकट से खरबों का नुकसान : आईएमएफ
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्टीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का अनुमान है कि अमेरिका के मौजूदा वित्तीय संकट से बैंको और वित्तीय संस्थानों को रोड़ डालर का नुकसान हुआ है। आईएमएफ ने बाजार में आए संकट से निपटने में असफलता के लिए सभी लोगों को जिम्मेदार ठहराया और वाणिज्यिक बैंकों को इस संकट का पूरे विश्वास से सामना करने की सलाह दी। अमेरिका में मकानों की कीमतें गिरने के कारण होने वाला नुकसान करीब 565 करोड़ डालर होने का अनुमान है। लेकिन आईएमएफ की विश्व वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार वाणिज्यिक रियल स्टेट संपत्तियों, कारपोरेट ऋण और उपभोक्ता कजरे को मिलाकर यह राशि करीब एक खरब डालर है। यह रिपोर्ट विश्व बैंक और आईएमएफ ने संयुक्त रूप से जारी की है। अमेरिका में बाजार की स्थिरता को बनाए रखने के लिए फेडरल रिजर्व बैंक ने 400 करोड़ डालर की प्रतिभूतियां वित्तीय संस्थानों को दी है। फेडरल बैंक ने बीयर स्टर्नस बैंक को दिवालिया होने से बचाने के लिए उसे जेपी मॉर्गन द्वारा खरीदने में भी सहायता दी। लेकिन आईएमएफ की रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि निजी बैंकों को इस संकट से निकालने के लिए किए जा रहे प्रयास पर्याप्त नहीं हैं। आईएमएफ की रिपोर्ट के अनुसार इस कर्ज संकट से अर्थव्यवस्था के अन्य भागों पर खराब प्रभाव पड़ेगा। अनुमानों के अनुसार विश्व की विकास दर 2008 में 3.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। जबकि 2007 में यह 4.प्रतिशत थी। आईएमएफ के अनुसार अमेरिका की विकास दर 2008 में केवल 0.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। अधिकांश अर्थशास्त्रियों का मानना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में प्रवेश का रही है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें