फोटो गैलरी

Hindi News ‘यूएस मिसाइल केंद्रों पर हों रूसी अधिकारी’

‘यूएस मिसाइल केंद्रों पर हों रूसी अधिकारी’

स ने मध्य यूरोप में तैनात की जा रही अमेरिकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली केंद्र पर निगरानी के लिए अपने अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लेवरोव ने मास्को स्थित एक रेडियो...

 ‘यूएस मिसाइल केंद्रों पर हों रूसी अधिकारी’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स ने मध्य यूरोप में तैनात की जा रही अमेरिकी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणाली केंद्र पर निगरानी के लिए अपने अधिकारियों की तैनाती की मांग की है। रूस के विदेश मंत्री सेर्गेई लेवरोव ने मास्को स्थित एक रेडियो केंद्र को दिए गए साक्षात्कार में मंगलवार को कहा कि यह हमारे लिए आवश्यक है कि हम हर क्षण देखते रहें कि पोलैंड के मिसाइल केंद्र पर क्या हो रहा है। अमेरिका की योजना अपने आधुनिक एक्स बैंड राडार को चेक गणराज्य में और 10 मिसाइलों को पोलैंड में तैनात करने की है। अमेरिका की इस योजना का रूस ने कड़ा विरोध किया है। मिसाइल रोधी सुरक्षा प्रणाली को लेकर रूस और अमेरिका के संबंध शीतयुद्ध के बाद सबसे खराब स्थिति में पहुंच गए हैं। एक पत्रकार के यह पूछने पर कि अमेरिका द्वारा मध्य यूरोप में मिसाइलरोधी प्रणाली के जबाव में रूस क्यूबा में अपने सैनिक अड्डे क्यों नहीं स्थापित करता, रूसी विदेशमंत्री ने कहा कि हम अपने कार्य उसकी उपयोगिता के आधार पर करना चाहते हैं न कि हथियारों की एक खर्चीली दौड़ फिर से शुरू करने के लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें