फोटो गैलरी

Hindi News 17 को होगी बाकी शराब दुकानों की नीलामी

17 को होगी बाकी शराब दुकानों की नीलामी

जिला प्रशासन ने बाकी बची शराब दुकानों की बंदोबस्ती की तारीख 17 अप्रैल को तय की है। 17 अप्रैल को दुकान लेने को इच्छुक लोगों से नए प्रस्ताव मांगे गए हैं। अभी भी जिले में 33 देसी, 64 विदेशी और 47...

 17 को होगी बाकी शराब दुकानों की नीलामी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला प्रशासन ने बाकी बची शराब दुकानों की बंदोबस्ती की तारीख 17 अप्रैल को तय की है। 17 अप्रैल को दुकान लेने को इच्छुक लोगों से नए प्रस्ताव मांगे गए हैं। अभी भी जिले में 33 देसी, 64 विदेशी और 47 कम्पोजिट शराब की दुकानों की बंदोबस्ती नहीं हो पायी है। जिले में कुल 476 दुकानों में से तीन राउंड में चली मेराथन प्रक्रिया में 332 दुकानों की बंदोबस्ती हो पायी है। जिला उत्पाद के सूत्रों के अनुसार इसमें से राजधानी की भी एक दर्जन से ज्यादा देसी और विदेशी शराब की दुकानें हैं, जिनकी बंदोबस्ती नहीं हो पायी है। ज्यादातर दुकानें जिनकी बंदोबस्ती नहीं हो पायी है उसमें ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों क दुकानें हैँ।ड्ढr ड्ढr मनोविज्ञान की परीक्षा 21 सेड्ढr पटना (सं.सू.) । मनोविज्ञान ऑनर्स एवं सब्सिडियटी पेपर की परीक्षा बी.एन.कॉलेज व दूर शिक्षा निदेशालय (डी.डी.ई) में 21 अप्रैल से 6 मई तक चलेगी । यह जानकारी बी. एन कॉलेज मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष कनक वर्मा ने दी।ड्ढr ड्ढr कल अग्निशमन सप्ताह का उद्घाटन करंगे डीाीड्ढr पटना (हि.प्र.)। 14 अप्रैल को होम गार्ड मुख्यालय, छज्जूबाग में अग्निशमन सप्ताह शुरू होगा। इसका उद्घाटन गृह रक्षा वाहिनी-सह-अग्निशाम के महानिदेशक सह- महासमादेष्टा आशीष रांन सिन्हा करंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में फायरकर्मी एक से बढ़कर एक करतब दिखाएंगे। इसकी जानकारी फायर आफिसर सुनील कुमार गुप्ता ने दी है।ड्ढr ड्ढr अवैध कब्जा हटाया प्रशासन नेड्ढr पटना (हि.प्र.)। कदमकुआं थाना के तहत नाला रोड गोलंबर तथा इसके आसपास के इलाकों में पुलिस व जिला प्रशासन ने शनिवार को अवैध कब्जा हटाया। हालांकि प्रशासन के पहुंचते ही लोगों के बीच में हड़कंप मच गया। गोलंबर तथा सड॥क के दोनों ओर अस्थायी दुकान लगाने वालों को हटा दिया गया।ड्ढr ड्ढr नियमों के उल्लंघन में 65 वाहन पकड़ाएड्ढr पटना (हि.प्र.)। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी नील कमल के नेतृत्व में कई टीमों ने पिछले 24 घंटों में नियमों के उल्लंघन के आरोप में 65 वाहनों को पकड़ा। इनमें ट्रक, टैक्टर, पिकअप वैन, कार एवं मिनी ट्रक शामिल हैं। सभी ट्रक ओवरलोडिंग के आरोप में पकड़े गए हैं जबकि अन्य वाहन बिना परमिट सहित कई आरोपों में पकड़े गए हैं।ड्ढr ड्ढr तीन छात्र निष्कासितड्ढr पटना (सं.सू.) । पटना विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षा के दौरान बी.ए. के एक छात्र को कदाचार करते पकड़ा गया। वहीं दूसरी पाली के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के दौरान भी दो छात्रों को पटना कॉलेज सेन्टर से निष्कसित किया गया । इस बात की जानकारी पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो.रणविजय सिंह ने दी।ड्ढr ड्ढr अवैध होटल तोड़ा गयाड्ढr पटना (हि.प्र.)। नगर निगम ने शनिवार को दिनकर गोलंबर के पास स्थित एक अवैध होटल (खाने-पीने की दुकान) को तोड़ दिया और सारा सामान जब्त कर लिया। वहीं राजेन्द्र नगर में पाटलिपुत्र सेंट्रल बैंक के निकट स्थित खटाल को भी उााड़ दिया गया। इस दौरान निगम कर्मियों को विरोध भी झेलना पड़ा लेकिन जिला प्रशासन के दंडाधिकारी की मौजूदगी के कारण कब्जेदारों की एक न चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें