फोटो गैलरी

Hindi News भागलपुर : सिनेमा हॉल में छात्रों का उपद्रव

भागलपुर : सिनेमा हॉल में छात्रों का उपद्रव

इांीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने रविवार को दीपप्रभा सिनेमा हॉल में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने वाले हॉल के कर्मचारियों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। दर्शकों और पत्रकारों के साथ भी मारपीट की।...

 भागलपुर : सिनेमा हॉल में छात्रों का उपद्रव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इांीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने रविवार को दीपप्रभा सिनेमा हॉल में जमकर तोड़फोड़ की। विरोध करने वाले हॉल के कर्मचारियों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। दर्शकों और पत्रकारों के साथ भी मारपीट की। महिलाओं के साथ छेडख़ानी की गई। हॉल से बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी लेकिन बाहर खड़े लोग उपद्रवी छात्रों से पंगा लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।ड्ढr ड्ढr घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 22 छात्रों को हिरासत में लिया। हॉल मालिक के अनुसार तोड॥फोड़ में सात से आठ लाख रुपए के सामान का नुकसान हुआ है और हाारों रुपए नकद भी लूट लिए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी हॉल के गार्ड महादेव राम ने बताया कि करीब डेढ़ बजे इांीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र लड़की के साथ मैटनी शो सिनेमा देखने आया था। हॉल के वेटिंग रूम में सिर्फ महिलाओं के बैठने की व्यवस्था है। छात्र लड़की के साथ बैठने के लिए दबाव दे रहा था लेकिन अंदर जाने की उसे क्षाजत नहीं दी गई। इसी बात को लेकर आक्रोशित छात्र ने मोबाइल पर चार-पांच कॉल किए। करीब आधे घंटे के अंदर दो से ढाई सौ के बीच छात्र हॉकी स्टिक, रॉड और हथियार लेकर हॉल में धमक गए और ग्रील तोड़कर अंदर घुस गए। उस वक्त मैटनी शो के दर्शक हॉल में बैठ चुके थे। छात्रों ने गार्ड सतीश सिंह, कृ ष्णानंद सिंह और राजेन्द्र झा को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। हॉल में कोहराम की स्थिति मच गई।ड्ढr ड्ढr उपद्रवी छात्रों ने मैनेजर कक्ष, कैंटीन, बुकिंग काउंटर और हॉल के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। हॉल के अंदर कोहराम मच गया। लोग गिरते-पड़ते भाग रहे थे। हॉल का पर्दा भी फाड़ दिया गया। महिलाओं की साड़ियां और दुपट्टे खींचे जा रहे थे। घटना के डेढ़ घंटे बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी ने पूर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और उपद्रवी छात्रों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। हिरासत में लिए गए छात्रों ने पुलिस को बताया कि राजेश कुमार नामक छात्र अपनी प्रेमिका के साथ दीपप्रभा में सिनेमा देखने आया था। उसी के बुलावे पर वे हॉस्टल से सिनेमा हॉल आए थे। पुलिस पर छात्रों को छोड़ने के लिए भारी दबाव पड़ रहा है। पैरवी के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे हैं। सिनेमा हॉल के मालिक प्रेमेन्द्र मोहन ठाकुर ने बताया कि उपद्रवी छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें