फोटो गैलरी

Hindi News यूएस ने दी ओलंपिक बहिष्कार की धमकी

यूएस ने दी ओलंपिक बहिष्कार की धमकी

अमेरिका ने कहा है कि अगर चीन खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम रहा तो वह बीजिंग आेलंपिक का बहिष्कार करेगा। अमेरिकी आेलंपिक समिति (यूएसआेसी) के अध्यक्ष जिम शेर ने से कहा कि अगर चीन कहता...

 यूएस ने दी ओलंपिक बहिष्कार की धमकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने कहा है कि अगर चीन खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देने में नाकाम रहा तो वह बीजिंग आेलंपिक का बहिष्कार करेगा। अमेरिकी आेलंपिक समिति (यूएसआेसी) के अध्यक्ष जिम शेर ने से कहा कि अगर चीन कहता है कि हम खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते तो हम टीम को वहां भेजने पर दोबारा विचार करेंगे। हालांकि खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर चीन की तैयारियों और अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। उल्लेखनीय है कि चीन में मानवाधिकारों के हनन और तिब्बत में चीनी दमन के विरोध में दुनियाभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देजनर ऐसी संभावना जताई जा रही है कि अमेरिका बीजिंग आेलंपिक का बहिष्कार कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें