फोटो गैलरी

Hindi News बच्चों का नारा- जन्म दिया है तो शिक्षा भी दो

बच्चों का नारा- जन्म दिया है तो शिक्षा भी दो

जन्म दिया है शिक्षा दो। आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे आदि नारों के साथ राज्य के सभी सरकारी स्कूलों से बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गयी। अवसर था केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्कूल चलें...

 बच्चों का नारा- जन्म दिया है तो शिक्षा भी दो
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जन्म दिया है शिक्षा दो। आधी रोटी खायेंगे, फिर भी स्कूल जायेंगे आदि नारों के साथ राज्य के सभी सरकारी स्कूलों से बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गयी। अवसर था केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्कूल चलें हम अभियान-2008 के श्रीगणेश का। प्रभातफेरी में शामिल छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सबका ध्यान अपनी खींच रहे थे। शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने अभियान की शुरुआत सुबह सात बजे राजकीय उर्दू स्कूल हिंदपीढ़ी से की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पदाधिकारी स्लम एरिया में खुद जायें। शिक्षक गार्जियन से मिलकर बच्चों को नामांकित करने के लिए उत्प्रेरित करं। 30 अप्रैल तक चलनेवाले इस अभियान को फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है। मौके पर डीइओ अशोक शर्मा, डीएसइ प्रदीप कुमार चौबे, ग्राम शिक्षा समिति के उमर भाई, अमरनाथ पाठक समेत कई लोग उपस्थित थे। घर-घर गये शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की करीब तीन घंटे तक हिन्दीपीढ़ी मुहल्ले में घूमते रहे। घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने की प्रेरणा दी। अभिभावकों को समझाया। इस क्रम में लोगों ने मुहल्ले की समस्या से अवगत कराया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए लिखित रूप से सूचना दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें