फोटो गैलरी

Hindi News सिर पर चोट से हुई थी पिता की मौत

सिर पर चोट से हुई थी पिता की मौत

निलंबित दारोगा मधुरन्द्र कुमार मधु के पिता और केन्द्रीय रक्षा लेखा विभाग से रिटायर्ट अधिकारी अर्जुन प्रसाद की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ है।...

 सिर पर चोट से हुई थी पिता की मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निलंबित दारोगा मधुरन्द्र कुमार मधु के पिता और केन्द्रीय रक्षा लेखा विभाग से रिटायर्ट अधिकारी अर्जुन प्रसाद की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद इसका खुलासा हुआ है। सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान थे। घटना के बाद अजरुन प्रसाद की गला दबा कर हत्या किये जाने की बात कही जा रही थी।ड्ढr ड्ढr शुक्रवार को सिटी एसपी अनवर हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में आरोपित दारोगा पुत्र की गिरफ्तारी के लिए शहर और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो इस मामले में नया पेंच पैदा हो सकता है। क्योंकि सिर पर चोट सिर्फ प्रहार करने से ही नहीं बल्कि गिरने से भी लग सकती है। पुलिस के अनुसंधान से इस बाबत और स्थिति स्पष्ट होगी। इधर पत्रकारनगर थानाध्यक्ष सुधांशु शेखर ने बताया कि मधु को पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया है।ड्ढr ड्ढr इस टीम ने लगातार आरोपित दारोगा की तलाश में नजदीकी परिानों और दोस्तों के यहां छापेमारी की लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपित की पत्नी से भी दो -तीन दिन पहले पूछताछ की गई थी पर कोई खास जानकारी नहीं मिली। ज्ञात हो कि 13 अप्रैल की रात पत्रकारनगर थानांतर्गत द्वारिकापुरी मुहल्ले में स्थित रोड नं. एक स्थित घर पर 1बैच के दारोगा मधु द्वारा पारिवारिक विवाद में अपने पिता अर्जुन प्रसाद की हत्या किये जाने की खबर से राजधानी में सनसनी फैल गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें