फोटो गैलरी

Hindi News सीएस में अब 22 की जगह मात्र 18 विषय

सीएस में अब 22 की जगह मात्र 18 विषय

अब 22 की जगह मात्र 18 विषय पास करने के बाद ही आप कंपनी सेकेट्ररी (सीएस) बन सकते हैं। यह कोर्स करने की न्यूनतम उम्र सीमा18 है जबकि अधिकतम उम्र सीमा कुछ नहीं हैं। कोई भी इंटर पास या इंटर की पढ़ाई करने...

 सीएस में अब 22 की जगह मात्र 18 विषय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब 22 की जगह मात्र 18 विषय पास करने के बाद ही आप कंपनी सेकेट्ररी (सीएस) बन सकते हैं। यह कोर्स करने की न्यूनतम उम्र सीमा18 है जबकि अधिकतम उम्र सीमा कुछ नहीं हैं। कोई भी इंटर पास या इंटर की पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी कंपनी सेकेट्ररी की पढ़ाई कर सकता है। छात्र आर्ट्स संकाय से हों या सायंस संकाय से, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह जानकारी द इंस्टीच्यूट ऑफ कंपनी सेकेट्ररी ऑफ इंडिया के इंस्टर्न इंडिया रिानल काउंसिल के चेयरमैन मुकेश चतुव्रेदी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।ड्ढr ड्ढr दूृसरी ओर कंपनी सेकेट्ररी की पढ़ाई करने वाले छात्रों तथा कंपनी सेक्रेटरी इंस्टीच्यूट के सदस्यों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) कारपोरेट मामले और प्रशासन तथा कारपोरेट गवनेर्ंस एवं व्यावसायिक नीति पर स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स शुरू करेगा। चतुव्रेदी ने बताया कि संस्थान ने कंपनी सेकेट्ररी के लिए नया सिलेबस लांच किया है। पांच साल में पहले कुल 22 विषय पास करने पड़ते थे लेकिन अब मात्र 18 विषय ही पास करने होंगे। पटना में भी संस्थान की शाखा है। वैसे छात्र जो इंटर पास हो चुके हैं या इंटर की पढ़ाई कर रहे हैं वे इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। इस कोर्स की विशेषता यह है कि मात्र तीन साल में इसकी पढ़ाई पूरी कर कम से कम तीन लाख रुपए सालाना की नौकरी प्राप्त किया जा सकता है। दो साल की पढ़ाई के बाद छात्र फाइनल इयर में पढ़ाई के साथ-साथ किसी कंपनी में ट्रेनिंग भी कर सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 5 से 10 हाार के बीच छात्रवृत्ति के तौर पर मिलेंगे।ड्ढr ड्ढr उन्होंने बताया कि जो लोग ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे केवल दो वर्ष की ही पढ़ाई करंगे। पहले वर्ष का फाउंडेशन कोर्स उन्हें करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग सीधे एक्ाीक्यूटिव प्रोग्राम में दाखिला लेंगे और वे दो साल में ही पूरा कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए फाइन आर्ट्स को छोड़कर किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। चतुव्रेदी ने बताया कि इस कोर्स की कुल फी लगभग 20 हाार रुपये है। उन्होंने कहा कि कोर्स का पहला साल फाउंडेशन प्रोग्राम, दूसरा साल एक्ाीक्यूटिव प्रोग्राम एवं तीसरा साल प्रोफेसनल प्रोग्राम होगा। इस मौके पर कंपनी की पटना शाखा के राजपाल भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें