फोटो गैलरी

Hindi Newsटेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा

श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह...

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे संगकारा
एजेंसीSun, 08 Mar 2015 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने कहा है कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
      
37 वर्षीय संगकारा श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से हैं और मौजूदा विश्वकप में उन्होंने अपनी धीमी शुरुआत करने के बाद कमाल का प्रदर्शन कर अपने दम को टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। संगकारा ने पिछले चार मैचों में 39, 7 नाबाद 105 और नाबाद 117 की बेहतरीन पारियां खेली हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कहा, ‘‘जून और जुलाई में टेस्ट मैच खेलने हैं1 इसके बाद अगस्त के अंत तक मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा। मैं जून और अगस्त में केवल एकाद सीरीज खेलूंगा और बस इतना ही।’’
        
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे संगकारा लगातार दो बार नाबाद शतकीय पारियां खेलकर श्रीलंका के लिये सर्वाधिक रन स्कोरर खिलाड़ियों में है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि मेरे और टीम दोनों के लिये टूर्नामेंट के आगे बढ़ाने के साथ ही बढ़त को बनाये रखना अहम है। मुझे नहीं पता कि इस समय मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा हूं या नहीं मैंने तो केवल स्थिति के अनुसार ही प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड दौरे में भी मेरी शुरुआत अच्छी नहीं थी लेकिन बाद में मैंने अच्छे रन बनाये।’’
        
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे संगकारा ने अपने करियर में अभी तक 130 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 12203 रन बनाये है जिसमें 30 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है। उनकी टेस्ट में 319 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ है। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘अब तक टीम के लिये सब अच्छा चल रहा है। हम अच्छा खेल रहे हैं लेकिन बंगलादेश और इंग्लैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है1 हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जब भी मैदान पर उतरें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें