फोटो गैलरी

Hindi Newsभागवत के बयान का नीतीश ने किया विरोध

भागवत के बयान का नीतीश ने किया विरोध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मदर टेरेसा पर दिए गए बयान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोध किया है। संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह विचित्र मानसिकता है। आज...

भागवत के बयान का नीतीश ने किया विरोध
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 24 Feb 2015 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा मदर टेरेसा पर दिए गए बयान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विरोध किया है। संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह विचित्र मानसिकता है। आज कुछ लोग धर्म की राजनीति में इस तरह की बातें कर रहे हैं। श्री भागवत पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे बयान दिया गया वह पूर्वाग्रह से ग्रस्त राय है। मदर टेरेसा नन थीं। देश में वह सेवा भाव से आईं थीं। फिर यहीं की हो गईं। भारत में उन्होंने जो सेवा की उसी का उन्हें सम्मान मिला। भारत सरकार ने कई पुरस्कार दिए। सामाजिक क्षेत्र में कार्य करनेवालों की प्रशंसा होनी चाहिए।  (हि.ब्यू)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें