फोटो गैलरी

Hindi Newsलीबिया में दहशतगर्दी

लीबिया में दहशतगर्दी

लीबिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा 21 मिस्रवासियों का कत्लेआम लीबियाई सशस्त्र नागरिक सेना को सतर्क करता है, जो अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुकूमत के खिलाफ हमलावर है। उसके कारनामों...

लीबिया में दहशतगर्दी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Feb 2015 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

लीबिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा 21 मिस्रवासियों का कत्लेआम लीबियाई सशस्त्र नागरिक सेना को सतर्क करता है, जो अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हुकूमत के खिलाफ हमलावर है। उसके कारनामों से जो अराजकता उपजी है, वह दहशतगर्दी को फलने-फूलने की जमीन तैयार कर रही है। यह बर्बर घटना सिरते में घटी, जो आम तौर पर बागियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि, बदले की कार्रवाई के तहत मिस्र के लड़ाकू विमान आईएस के कब्जे वाले इलाकों में बम बरसा चुके हैं, मगर इन दहशतगर्दों को मिटाने का एक ही ठोस रास्ता है कि सशस्त्र विद्रोही नागरिक सेना के सदस्य हथियार छोड़कर अपने-अपने काम पर लौट जाएं। सवाल उठता है कि क्या उनके इरादे इतने मजबूत हैं कि वे दहशतगर्दों को मिटाने के लिए हथियार डाल देंगे? गए हफ्ते आईएस ने सिरते रेडियो स्टेशन, अस्पताल और कई सारी सरकारी इमारतों की घेराबंदी की थी। बागियों की संसद के मुखिया नूरी अबु साहमीन ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने कहा कि दहशतगर्द पीछे हट जाएं। तब यह नामालूम था कि मिस्रवासियों का वहां कत्लेआम होना है। समस्या यह है कि बागी सेना में मिले-जुले गुट हैं। राजधानी त्रिपोली पर नावासी ब्रिगेड का कब्जा है। यह वह इस्लामिक गुट है, जिसके अंदर कई बर्बर मुजरिम हैं, जिनको मुअम्मर गद्दाफी ने 2011 की बगावत के आखिरी दिनों में जेल से रिहा कर दिया था। बागियों को असली ताकत बंदरगाह-शहर मिसराता से मिलती है, जहां तीन बड़े गुट सक्रिय हैं। इस शहर के अंदर अंसार अल-शरीया के काफी ज्यादा हिमायती हैं। यह अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और संयुक्त राष्ट्र ने इसे दहशतगर्द संगठन करार दे रखा है। कई लोग कहते हैं कि इस्लामिक स्टेट के अनेक लीबियाई युवक अंसार अल-शरीया से नाता तोड़ चुके हैं, मगर  शायद ही कुछ ऐसा हो, जो दोनों को बांटे। कुल मिलाकर, लगता यही है कि इन दहशतगर्दों के जमावड़े से बागी गुटों के अंदर का माहौल जहरीला हो चुका है, जो किसी न किसी रूप में लीबिया की नई और अनुभवहीन लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है।
सऊदी गजट, सऊदी अरब 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें