फोटो गैलरी

Hindi News1984 दंगे पर एसआईटी गठन अगले सप्ताह तक

1984 दंगे पर एसआईटी गठन अगले सप्ताह तक

1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों की ताजा जांच के लिए सरकार की ओर से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन अगले हफ्ते किए जाने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जी.पी....

1984 दंगे पर एसआईटी गठन अगले सप्ताह तक
एजेंसीThu, 12 Feb 2015 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

1984 के सिख विरोधी दंगा मामलों की ताजा जांच के लिए सरकार की ओर से एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन अगले हफ्ते किए जाने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस जी.पी. माथुर के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने हाल ही में राजनाथ सिंह को रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें सिख विरोधी दंगों की एसआईटी से ताजा जांच की सिफारिश की गई थी। गृह मंत्रालय दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने का इंतजार कर रहा था, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आदर्श चुनाव संहिता लागू थी और ऐसी घोषणा नहीं की जा सकती थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्तूबर 1984 को हत्या के बाद दंगा भड़का था। इसमें 3,325 लोग मारे गए थे। इनमें अकेले 2,733 लोग दिल्ली में मारे गए थे। भाजपा ने पूर्व में सभी सिख विरोधी दंगों की फिर से जांच की मांग की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें