फोटो गैलरी

Hindi Newsफेसबुक पर सबसे ज्यादा सख्ती भारत ने बरती

फेसबुक पर सबसे ज्यादा सख्ती भारत ने बरती

सोशल मीडिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा पहरेदारी कोई देश करता है तो वह भारत है। फेसबुक के मुताबिक पिछले साल उसके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गईं 4960 विभिन्न प्रकार की...

फेसबुक पर सबसे ज्यादा सख्ती भारत ने बरती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 08 Feb 2015 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल मीडिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट फेसबुक पर दुनिया में सबसे ज्यादा पहरेदारी कोई देश करता है तो वह भारत है। फेसबुक के मुताबिक पिछले साल उसके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गईं 4960 विभिन्न प्रकार की सामग्री को भारत सरकार या उसकी विभिन्न एजेंसियों के निर्देश पर उसे हटाना पड़ा है। सख्ती के मामले में तुर्की दूसरे तो भारत का पड़ोसी पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है।

भारत सरकार या उसकी एजेंसियों के कहने पर हटाई गई ये सामग्री दूसरे देशों में फेसबुक को लॉगइन करके कोई भी भारतीय अब भी देख सकता है, लेकिन भारत में इन्हें नहीं देखा जा सकता। फेसबुक की गवर्नमेंट रिक्वेस्ट रिपोर्ट 2014 (जनवरी से जून) के मुताबिक फेसबुक पर सख्ती बरतने के मामले में दूसरे नंबर पर यूरोपीय देश तुर्की है। तुर्की सरकार ने फेसबुक से 1893 विभिन्न प्रकार की सामग्री हटवाईं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। वहां की सरकार ने 1773  सामग्री को हटवाया। ईशनिंदा, सरकारों की आलोचना या धार्मिक रूप से आक्रामक या संवेदनशील सामग्री सरकारें हटवाती हैं।

सीएनएन के मुताबिक फेसबुक को सरकारी सेंसरशिप का सामना महज विकासशील देशों में ही नहीं करना पड़ता, वह विकसित देशों की सरकारों के कहने पर भी सामग्री हटाता है। ऐसे देशों में फ्रांस,जर्मनी और यूनाइटेड किंगडम भी शामिल हैं। photo1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें