फोटो गैलरी

Hindi News प्रथम चरण में सर्वाधिक उम्मीदवार बसपा और कांग्रेस ने खड़े किए

प्रथम चरण में सर्वाधिक उम्मीदवार बसपा और कांग्रेस ने खड़े किए

पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए १६ अप्रैल को हो रहे प्रथम चरण के मतदान में सात राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल ३९४ उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें सर्वाधिक उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने खड़े किए...

 प्रथम चरण में सर्वाधिक उम्मीदवार बसपा और कांग्रेस ने खड़े किए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए १६ अप्रैल को हो रहे प्रथम चरण के मतदान में सात राष्ट्रीय पार्टियों ने कुल ३९४ उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनमें सर्वाधिक उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस ने खड़े किए हैं। दोनों पार्टियों ने १११-१११ प्रत्याशी खड़े किए हैं। इनमें सर्वाधिक ११महिला प्रत्याशी कांग्रेस ने खड़े किए हैं। इन दलों ने कुल ३६ महिला उम्मीदवार मैदान में उतारा है।ड्ढr ड्ढr प्रथम चरण में ६९ राज्य स्तरीय पार्टियों कुल ४०८ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें ३७० पुरूष तथा ३८ महिला उम्मीदवार हैं। इसके अलावा ७७७ निर्दलीय उम्मीदवार हैं जिनमें ७३७ पुरूष तथा ४० महिला उम्मीदवार हैं। राज्य स्तरीय पार्टियों में सपा ने कुल २३ प्रत्याशी खड़े किए जिनमें २१ पुरूष तथा दो महिला प्रत्याशी हैं जबकि लोक जनशक्ित पार्टी ने ९ उम्मीदवार खड़े किए जिनमें ७ पुरूष तथा दो महिला उम्मीदवार हैं।ड्ढr ड्ढr सत्रह राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में १२४ सीटों के चुनाव के लिए बसपा ने सर्वाधिक १०३ पुरूष उम्मीदवार खड़े किए हैं जबकि कांग्रेस ने १०० प्रत्याशी खड़े किए हैं।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें