फोटो गैलरी

Hindi News एस्नंस्नम्स्न लस्नत्Þकद्ग,गस्नष् र्ञ्फ ह्स्नंर्स्नह्रÞक–े छर्स्न ऊस्नम्स्नऊस्नद्गज्ञ्स्नम्स्न लर्स्नकस्नगस्नं

एस्नंस्नम्स्न लस्नत्Þकद्ग,गस्नष् र्ञ्फ ह्स्नंर्स्नह्रÞक–े छर्स्न ऊस्नम्स्नऊस्नद्गज्ञ्स्नम्स्न लर्स्नकस्नगस्नं

गर्मी पूर जोर पर आ गई है। दोपहर में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े झुलसाने लगे हैं। इसीलिए डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि दोपहर पौने बारह बजे तक छुट्टी कर दें ताकि बच्चे गर्मी की...

 एस्नंस्नम्स्न लस्नत्Þकद्ग,गस्नष् र्ञ्फ ह्स्नंर्स्नह्रÞक–े छर्स्न ऊस्नम्स्नऊस्नद्गज्ञ्स्नम्स्न लर्स्नकस्नगस्नं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी पूर जोर पर आ गई है। दोपहर में चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़े झुलसाने लगे हैं। इसीलिए डीएम ने राजधानी के सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि दोपहर पौने बारह बजे तक छुट्टी कर दें ताकि बच्चे गर्मी की चपेट से बच सकें। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब दिन के तापमान में और वृद्धि होगी, साथ ही लू भी और तेज होगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म स्थान वाराणसी रहा जहाँ पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि मंगलवार को सबसे गर्म स्थान बाँदा था जहाँ पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रहा।लखनऊ व आसपास बुधवार को भी पूरे दिन लू के थपेड़े चलते रहे। राहगीरों के अलावा अब स्कूली बच्चों को भी गर्मी परशान करने लगी है।ड्ढr अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक के.पी.कुलश्रेष्ठ अप्रैल के महीने में गर्मी के इस तीखे मिजाज को असामान्य नहीं मानते। पिछले दस वर्षो में अप्रैल के महीने में दिन के तापमान के आँकड़े देते हुए उन्होंने कहा लखनऊ व आसपास के क्षेत्र में दिन का तापमान अप्रैल के दूसर पखवार में तो 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर गया ही है। इस नाते यह नहीं कहा जा सकता कि इस साल अप्रैल के महीने में ज्यादा गर्मी पड़ रही है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें