फोटो गैलरी

Hindi News पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट

पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट

बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए दिनदहाड़े छातापुर पेट्रोल पम्प से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए तथा कर्मचारी को हथियार के बट्ट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। बुधवार के दिन 3.20 बजे दो मोटर...

 पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख की लूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को कड़ी चुनौती देते हुए दिनदहाड़े छातापुर पेट्रोल पम्प से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए तथा कर्मचारी को हथियार के बट्ट से प्रहार कर जख्मी कर दिया। बुधवार के दिन 3.20 बजे दो मोटर साइकिल पर सवार चार लोग छातापुर स्थित मां सावित्री फ्यूल सेंटर पर आए तथा विद्युत के अभाव में हाथ से हैंडिल मार कर ईंधन निकाल रहे कर्मचारी से दोनों मोटर साइकिल का टंकी फूल करवाया। मोटर साइकिल में ईंधन भरवाते हीं अपराधकर्मी हरकत में आते हुए काले रंग का बैग खोलकर कार्बाइन व अन्य हथियार निकाला जिसे लहराते हुए काउन्टर में प्रवेश कर क्लर्क मनोज दास पर बट्ट से प्रहार किया और गल्ले में रखे लगभग डेढ लाख रुपए लूट लिए।ड्ढr ड्ढr काउन्टर से बाहर आते हीं बाहर बैठे पड़ोस के सीताराम दास के साथ भी मारपीट की तथा उनके पास दस हाार रुपए अपराधियों ने झपट लिए। इसी बीच त्रिवेणीगंज से फारबिसगंज चलने वाली स्टार डीलक्स यात्री बस पम्प पर आकर लगी हीं थी कि अपराधियों ने बस कन्डक्टर पर धावा बोलकर दैनिकी चालक के रुपए छीन लिए तथा जाते-ााते पेट्रोल पम्प का दूरभाष तार नोच डाला। घटना के बाद घायल कर्मचारी ने भागकर पास के दूरभाष से स्थानीय थाना को सूचित किया। पुलिस सूचना मिलने के 15 मिनट पश्चात घटना स्थल पर पहुंची तथा अपराधियों का हुलिया पूछ मुख्य सड़क में अपराधियों के पीछे लग गई।ड्ढr ड्ढr घटना के आधा घंटा के पश्चात डीएसपी त्रिवेणीगंज मनीष कुमार सिन्हा ने भी घटना स्थल का मुआयना किया तथा घायल कर्मचारी को साथ लेकर अपराधियों के धड़-पकड़ में जुट गए। एक महीने के भीतर पेट्रोल पम्प के निकट लूटपाट की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व उक्त पेट्रोल पम्प के समीप एयरटेल के सुपौल डीलर के कर्मचारी से दिन दहाड़े हथियार के बल पर सवा लाख नकद व हाारों के टॉप अप वाउचर चार ससस्त्र अपराधियों के द्वारा लूट लिए गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें