फोटो गैलरी

Hindi Newsघरेलू बजार में कारों की बिक्री दिसंबर में बढ़ी

घरेलू बजार में कारों की बिक्री दिसंबर में 15.26 प्रतिशत बढ़ी

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर 2014 के दौरान 15.26 प्रतिशत बढ़कर 1,52,743 इकाई रही जो दिसंबर 2013 के दौरान 1,32,524 इकाई थी। सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी...

घरेलू बजार में कारों की बिक्री दिसंबर में 15.26 प्रतिशत बढ़ी
एजेंसीFri, 09 Jan 2015 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू बाजार में कारों की बिक्री दिसंबर 2014 के दौरान 15.26 प्रतिशत बढ़कर 1,52,743 इकाई रही जो दिसंबर 2013 के दौरान 1,32,524 इकाई थी। सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले महीने मोटरसायकिल की बिक्री 3.52 प्रतिशत घटकर 7,79,908 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 8,08,389 इकाई थी।

दिसंबर में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 4.52 प्रतिशत बढ़कर 12,12,996 इकाई थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दिसंबर 2014 में 9.01 प्रतिशत बढ़कर 51,000 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 5.68 प्रतिशत बढ़कर 15,12,881 इकाई रही जो दिसंबर 2013 में 14,31,543 इकाई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें