फोटो गैलरी

Hindi News गर्मी ने बड़ा दुख दीना

गर्मी ने बड़ा दुख दीना

शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब दोगुने का अंतर हो गया है। मौसम विभाग इस अंतर की वजह वातावरण में नमी की कमी को बता रहा है। बीएयू के वरीय वैज्ञानिक डॉ रमेश कुमार कहते हैं कि न्यूनतम तापमान कम...

 गर्मी ने बड़ा दुख दीना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब दोगुने का अंतर हो गया है। मौसम विभाग इस अंतर की वजह वातावरण में नमी की कमी को बता रहा है। बीएयू के वरीय वैज्ञानिक डॉ रमेश कुमार कहते हैं कि न्यूनतम तापमान कम होने का यह प्रमुख कारण है। उनके मुताबिक पिछले 15 दिनों में बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है। वर्षा हो जाने पर इसमें कमी आ सकती है। तिथिअधिकतमन्यूनतमअंतर 24 अप्रैल30.अप्रैल30.21अप्रैल38.41अप्रैल37.820.217.6 20 अप्रैल37.023.513.5 स्पीकर ने कहा कि इसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हुई है। इसमें क्रेन सहित कई और उपकरण रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें