फोटो गैलरी

Hindi Newsगावस्कर का रिकार्ड तोड़कर अलविदा हुए धौनी

गावस्कर का रिकार्ड तोड़कर अलविदा हुए धौनी

महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकार्ड को तोड़कर लंबी अवधि की क्रिकेट को अलविदा कहा। धौनी ने आज भारत की दूसरी पारी में नाबाद 24 रन बनाये और...

गावस्कर का रिकार्ड तोड़कर अलविदा हुए धौनी
एजेंसीTue, 30 Dec 2014 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकार्ड को तोड़कर लंबी अवधि की क्रिकेट को अलविदा कहा। धौनी ने आज भारत की दूसरी पारी में नाबाद 24 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने दो नये रिकार्ड बनाए। कप्तान के रूप में उनके कुल रनों की संख्या 3454 पर पहुंची जो भारत की तरफ से नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड सुनील गावस्कर (3449 रन) के नाम पर था। धौनी ने 60 और गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की।

इसके साथ ही धौनी कप्तान के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम पर 10,018 रन दर्ज हैं। इस तरह से वह रिकी पोंटिंग (15440), ग्रीम स्मिथ (14878), स्टीफन फ्लेमिंग (11561) और एलन बोर्डर (11062) के क्लब में शामिल हो गए। यही नहीं धौनी ने विकेट के पीछे भी नए रिकार्ड के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच में नौ शिकार (आठ कैच और एक स्टंप) किए। वह एक मैच में नौ शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें