फोटो गैलरी

Hindi News नक्सली हमले में थानेदार जख्मी

नक्सली हमले में थानेदार जख्मी

विशेष अभियान के तहत शनिवार की शाम नक्सलियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले में जंदाहा के थानाध्यक्ष एस के सुमन गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें जंदाहा में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा गया।...

 नक्सली हमले में थानेदार जख्मी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

विशेष अभियान के तहत शनिवार की शाम नक्सलियों को पकड़ने गई पुलिस पर हुए हमले में जंदाहा के थानाध्यक्ष एस के सुमन गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें जंदाहा में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेजा गया। समाचार लिखने तक पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी जारी थी। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईाी अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि पुलिस की गोली से चार नक्सली भी घायल हुए हैं लेकिन उनके साथी उन्हें लेकर भाग गए।ड्ढr ड्ढr दूसरी ओर नवादा जिले के सिरदला थानान्तर्गत ढेलवा रलवे स्टेशन के समीप नावाडीह गांव में नक्सलियों व पुलिस में मुठभेड़ हुई। नावाडीह ग्राम में कोडरमा (झारखंड) एवं नवादा पुलिस के संयुक्त अभियान में नक्सलियों से दो घंटों तक चली मुठभेड़ में पुलिस ने 0 राउंड फायरिंग की। इस दौरान नक्सलियों से दो रायफलें जब्त कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पातेपुर थानाके अमथामा गांव में पातेपुर व जंदाहा थानों पर छापा मारा। पुलिस बल रामएकबाल पासवान और राम पासवान के झोपड़ीनुमा घर में जसे ही घुसी कि बगल के एक पक्के मकान में छिपे नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरु कर दी। थानाध्यक्ष के पेट और हाथ में गोली लगी है। घायल थानाध्यक्ष को अस्पताल भेजने के लिए जब एक बोलेरो गाड़ी पर उन्हें बैठाया गया तो नक्सलियों ने गाड़ी पर पचास से भी अधिक चक्र गोलियां चलाईं। नवादा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के जमा होने की खबर मिलने पर पुलिस नावाडीह गांव में पहुंची जहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें