फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 34 अंक मजबूत

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 34 अंक मजबूत

निचले स्तर पर मौजूद एसबीआई और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली एवं यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंक मजबूत...

शेयर बाजार में गिरावट थमी, सेंसेक्स 34 अंक मजबूत
एजेंसीWed, 10 Dec 2014 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

निचले स्तर पर मौजूद एसबीआई और ओएनजीसी जैसे दिग्गज शेयरों में लिवाली एवं यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक रुख के बीच शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 34.09 अंक मजबूत हुआ।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर पर खुला और दिन में एक समय यह 27,710.03 तक गिर गया था। हालांकि, दूसरे पहर लिवाली समर्थन से सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर गया और 34.09 अंक लाभ के साथ 27,831.10 अंक पर बंद हुआ। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 765.81 अंक टूटा था।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14.95 अंक सुधरकर 8,355.65 अंक पर बंद हुआ। एसबीआई, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिप्ला, हीरो मोटोकार्प और टाटा पावर में तेजी से बाजार बढ़त हासिल करने में सफल रहा। हालांकि एलएंडटी, आरआईएल, भेल में बिकवाली ने तेजी सीमित कर दी।

ट्रेडिंग फर्मों के लिए सोना आयात नियमों में बदलाव किए जाने की अटकलों से आभूषण विनिर्माता कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। गीतांजलि जेम्स 8.53 प्रतिशत, टीबीजेड 4.46 प्रतिशत, पीसी जूलर्स 2.31 प्रतिशत और टाइटन 3.99 प्रतिशत मजबूत हुआ। इस बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल 221.52 करोड़ रपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें