फोटो गैलरी

Hindi Newsसहारा ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन 1,211 करोड़ में बेची

सहारा ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन 1,211 करोड़ में बेची

सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने हेतु दिल्ली के पास हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211...

सहारा ने गुड़गांव में 185 एकड़ जमीन 1,211 करोड़ में बेची
एजेंसीThu, 04 Dec 2014 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारा समूह ने अपने मुखिया सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए आवश्यक राशि जुटाने हेतु दिल्ली के पास हरियाणा के गुड़गांव जिले में जमीन का एक बड़ा टुकड़ा रीयल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया लिमिटेड को 1,211 करोड़ रुपए में बेचा है।
   
एम3एम इंडिया ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह 185 एकड़ जमीन गुड़गांव जिले के चौमा

गांव में है। इस पर 1.2 करोड़ वर्ग फुट में निर्माण किया जा सकता है और इससे करीब 12,000 करोड़ रुपए की

कमाई की जा सकती है। कंपनी इस जमीन का विकास मिश्रित उपयोग के लिए करेगी।
   
एम3एम इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने यह भी कहा कि यह बेबसी में किया गया सौदा नहीं है बल्कि

बाजार मूल्य पर हुआ है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस राशि का भुगतान छह महीने में किस्तों में करेगी और इसके लिए सहारा समूह को अगली तारीख से चेक जारी किए जा चुके हैं।
   
यह सौदा उच्चतम न्यायालय द्वारा सहारा समूह को अपनी चार घरेलू संपत्तियों की बिक्री की अनुमति दिए

जाने के बाद हुआ है। इन परिसंपत्तियों से 2,710 करोड़ रुपए आने की उम्मीद है। सहारा को राय को जेल से

छुड़ाने के लिए 10,000 करोड़ रुपए जुटाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें