फोटो गैलरी

Hindi News'पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है पाकिस्तान'

'पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है पाकिस्तान'

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि उनका देश सभी पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, ताकि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित की जा सके। 'रेडियो पाकिस्तान' की एक...

'पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है पाकिस्तान'
एजेंसीSat, 29 Nov 2014 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि उनका देश सभी पड़ोसियों और क्षेत्रीय देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है, ताकि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित की जा सके।

'रेडियो पाकिस्तान' की एक रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ ने कहा कि भारत को बिना किसी देरी के कश्मीरी नागरिकों को उनके अधिकार दे देना चाहिए। उन्होंने भारत से अपील की कि वह दक्षिण एशिया की प्रगति और यहां के लोगों की समृद्धि के लिए इस मुख्य मुद्दे का समाधान ढूंढे।

आसिफ ने यह भी कहा कि उनकी सरकार अमेरिका के साथ भी अच्छे संबंध बनाना चाहती है, लेकिन यह आपसी सम्मान एवं समानता पर आधारित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमेरिका को यह समझना चाहिए कि संघ प्रशासित कबायली क्षेत्र (फाटा) में आतंकवादी गिरोहों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के सफलतापूर्वक सैन्य अभियान चलाया जा रहा है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें