फोटो गैलरी

Hindi News दिग्गज आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला

दिग्गज आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला

क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता, लोहरदगा जिला राजी पड़हा समिति जिला देवान और बलदेव साहू महाविद्यालय कुड़ूख भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. सुरा उरांव को देर रात इरगांव रलवे स्टेशन में असामाजिक तत्वों ने गोली...

 दिग्गज आदिवासी नेता पर जानलेवा हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता, लोहरदगा जिला राजी पड़हा समिति जिला देवान और बलदेव साहू महाविद्यालय कुड़ूख भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. सुरा उरांव को देर रात इरगांव रलवे स्टेशन में असामाजिक तत्वों ने गोली मार दी। इससे उन्हें गंभीर जख्म उभर हैं। गंभीरावस्था में प्रो. उरांव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कनपट्टी और दाहिने हाथ में गोली लगी है।ड्ढr ड्ढr घटना की सूचना फैलते ही तमाम आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। इस घटना से सभी हतप्रभ हैं। जानकारी के मुताबिक संध्या छह बजे रांची से वह यात्री ट्रेन में लोहरदगा के लिए सवार हुए थे। तकरीबन 7:40 बजे जब ट्रेन इरगांव रलवे स्टेशन के पास पहुंची उसी वक्त किसी ने काफी नजदीक से उन्हें गोली मार दी। प्रो. उरांव ने साहस का परिचय देते हुए अपनी शर्ट खोली और कनपट्टी में बांध ली। लंबे समय से सुरक्षा की मांग की जा रही है पर रलवे प्रशासन ने इसे अनसुनी कर दी है। घटना के कारण लगभग 40 मिनट देर से ट्रेन लोहरदगा पहुंची। अस्पताल में आदिवासी महिलाएं काफी संख्या में प्रो. उरांव का कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंची हैं। विधायक सुखदेव भगत, नगर उपाध्यक्ष बलराम कुमार समेत अन्य नेताओं ने घटना की जानकारी प्रशासन और आला चिकित्सा अधिकारियों को दी। ड्ढr आरा में बिना रिमांड ही चार्जशीटड्ढr आरा (नि.प्र.)। चोरी के मामले में बिना रिमांड किये एक अभियुक्त पर नगर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। पुलिस की इस बेवकूफी को सीजेएम रमेश कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। मुकदमे के अनुसंधानकर्ता को सीजेएम ने 2 मई को न्यायालय में सदेह उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोती टोला से चोरों ने अप्रैल 07 को हाारों रुपए की संपत्ति चुरा ली थी। इस घटना को लेकर नगर पुलिस ने प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी के बयान पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध कांड संख्या 7007 दर्ज किया। इधर मुकदमे के अनुसंधानकर्ता ने चोरी की घटना के बाद दूसर मुकदमे में जेल गये वलीगंज के इसराफिल नामक अभियुक्त की संलिप्तता स्कूल में हुई चोरी के मामले में पाई। इसके बाद अभियुक्त को अनुसंधानकर्ता ने स्कूल में चोरी को लेकर कांड संख्या 7006 में रिमांड कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें