फोटो गैलरी

Hindi News बेउर में कैदियों के बीच मारपीट

बेउर में कैदियों के बीच मारपीट

सोमवार को दोपहर बाद बेउर केन्द्रीय कारा में दो बंदियों के बीच जमकर मारपीट हुईं। इस घटना के बाद एक बंदी को सजास्वरूप सिंगल सेल में डाल दिया गया। इधर कुछ माह पूर्व बेउर से भागलपुर केन्द्रीय कारा...

 बेउर में कैदियों के बीच मारपीट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को दोपहर बाद बेउर केन्द्रीय कारा में दो बंदियों के बीच जमकर मारपीट हुईं। इस घटना के बाद एक बंदी को सजास्वरूप सिंगल सेल में डाल दिया गया। इधर कुछ माह पूर्व बेउर से भागलपुर केन्द्रीय कारा स्थानांतरित किए गए पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह को सोमवार को पुन: बेउर कारा ले आया गया। सूत्रों के अनुसार बेउर कारा के 35 वार्ड में बंद सिकन्दर राय व गोलघर सेल में बंद महेन्द्र राय नामक बंदी आपस में उलझ पड़े। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की यह घटना सिकन्दर राय के वार्ड में हुई। इस घटना के बाद उसे सजास्वरूप सिंगल सेल में डाला दिया गया जबकि गोलघर से जाकर वार्ड में झगड़ा करने वाले दबंग बंदी महेन्द्र राय पर जेल प्रशासन की मेहरबानी रही।ड्ढr ड्ढr रंगदारी वसूलते दो गिरफ्तारड्ढr पटना (का.सं.)। सड॥क होकर जाने वाले वाहन चालकों से रंगदारी वसूल रहे दो रंगदारों को दीघा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपितों में पप्पू कुमार और दिलीप पासवान (दोनों बांस कोठी) पहले भी चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुके हैं। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष एन.के. सिंह ने फेयर फिल्ड कॉलोनी के समीप सड़क पर घेराबंदी करते हुए दोनों रंगदारों को पकड़ा। बकौल थानाध्यक्ष अपराधियों द्वारा सड़क होकर गुजर रहे टेम्पो, मिनी डोर, ट्रैक्टर आदि से पप्पू और दिलीप 100 से 500 रुपए तक जबरन वसूल रहे थे। आरोपितों में दिलीप गिरोह का सरगना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें