फोटो गैलरी

Hindi News वीजा खत्म, सरबजीत का परिवार वापस

वीजा खत्म, सरबजीत का परिवार वापस

सरबजीत की रिहाई की आस लेकर पाकिस्तान गया सरबजीत का परिवार मंगलवार को वापस आ रहा है। उनकी वीजा की मियाद खत्म हो गई है। सरबजीत का परिवार पाकिस्तान में बड़े नेताओं से मिलने की आस लेकर पाक गया था। लेकिन...

 वीजा खत्म, सरबजीत का परिवार वापस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरबजीत की रिहाई की आस लेकर पाकिस्तान गया सरबजीत का परिवार मंगलवार को वापस आ रहा है। उनकी वीजा की मियाद खत्म हो गई है। सरबजीत का परिवार पाकिस्तान में बड़े नेताओं से मिलने की आस लेकर पाक गया था। लेकिन उनकी किसी भी बड़े नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई। सरबजीत से मुलाकात करने उनकी बहन दलबीर कौर, उनकी पत्नी सुखप्रीत कौर तथा उनकी दो बेटियां पूनम और स्वप्नदीप पाकिस्तान गए हुए थे। सरबजीत की फांसी पर अभी भी अनिश्चितता बरकरार है। परिवार को किसी भी तरह का आश्वासन पाक सरकार से नहीं मिला है। फिलहाल सरबजीत की फांसी फिर कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी पाक सरकार से यह अपील की है कि मानवीयता के आधार पर सरबजीत को छोड़ दिया जाए। सरबजीत पर पाकिस्तान में तीन बम विस्फोट करने का आरोप है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें