फोटो गैलरी

Hindi Newsमैच अधिकारियों के निर्णय सुन सकेंगे दर्शक :आईसीसी

मैच अधिकारियों के निर्णय सुन सकेंगे दर्शक :आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल में और पारदर्शिता बरतने के मद्देनजर जल्द ही मैच अधिकारियों के बीच अहम निर्णयों को लेकर हुई बातचीत प्रसारित करने का निर्णय लिया है। ...

मैच अधिकारियों के निर्णय सुन सकेंगे दर्शक :आईसीसी
एजेंसीWed, 12 Nov 2014 03:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल में और पारदर्शिता बरतने के मद्देनजर जल्द ही मैच अधिकारियों के बीच अहम निर्णयों को लेकर हुई बातचीत प्रसारित करने का निर्णय लिया है। 
     
आईसीसी ने जारी एक बयान में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि दर्शक अब मैदानी अंपायर और टीवी अंपायर के बीच अहम निर्णय को लेकर होने वाली बातचीत को सुन सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी वनडे सीरीज के दौरान इसका ट्रायल किया जाएगा।
      
यदि आगामी सीरीज में आईसीसी का यह ट्रायल सफल रहता है तो अंपायरों के बीच की बातचीत, चर्चा और खिलाड़ियों की समीक्षा आदि को आईसीसी विश्वकप 2015 के दौरान भी लागू कर दिया जाए। आईसीसी महाप्रबंधक ज्योफ एलारडाइस ने कहा कि वर्षों से दर्शक अंपायरों को निर्णय लेते हुये देखते रहे हैं। लेकिन अब उनके पास उन्हें सुनने का भी मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विश्वकप 2015 की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें