फोटो गैलरी

Hindi Newsस्टारडम से बच्चों पर खराब प्रभाव नहीं पड़ा शाहरुख

स्टारडम से बच्चों पर खराब प्रभाव नहीं पड़ा :शाहरुख

बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान का कहना है कि उनके स्टारडम का उनके बच्चों पर कभी खराब प्रभाव नहीं पड़ा।        शाहरुख का कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चे इस बात को...

स्टारडम से बच्चों पर खराब प्रभाव नहीं पड़ा :शाहरुख
एजेंसीFri, 17 Oct 2014 10:47 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान का कहना है कि उनके स्टारडम का उनके बच्चों पर कभी खराब प्रभाव नहीं पड़ा।
      
शाहरुख का कहना है कि शुरुआत में उनके बच्चे इस बात को लेकर थोड़े सचेत रहते थे लेकिन उनकी परवरिश कुछ इस तरह से हुई है कि उन्हें लोकप्रियता से कोई फर्क नहीं पड़ता। शाहरुख का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को कभी स्टारडम का हिस्सा नहीं बनाया। उन्हें एक बात स्पष्ट रूप से बताई गई कि मैं कड़ी मेहनत करता हूं।
      
शाहरुख ने कहा कि मैं शुरुआत में जब बच्चों के स्कूल जाता था तो उन्हें थोड़ा अजीब लगता था क्योंकि सभी को रमेश के पिता या गीता के पिता कहकर बुलाते थे और मुझे शाहरुख खान कहते थे। मेरी बेटी को बुरा लगता था लेकिन वे मुझसे शर्मिंदा नहीं हैं। मैं बच्चों को अपनी फिल्में देखने के लिए बाध्य नहीं करता। मेरा बेटा आर्यन कभी भी मेरे शो या शूटिंग पर नहीं आता। मेरे बच्चों की परवरिश कुछ ऐसी हुई है कि मैं घार से बाहर जो कुछ भी करूं उसके बारे में जानना उनके लिए जरूरी नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें