फोटो गैलरी

Hindi News शादी. अब ब्रक के बाद पांच जुलाई तक लग्न नहीं

शादी. अब ब्रक के बाद पांच जुलाई तक लग्न नहीं

शादी करने के इच्छुक जोड़ों को विवाह लग्न के लिए अब कुछ दिन तक इंजार करना होगा। आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज बताते हैं कि शुक्रास्त के कारण विवाह लग्न में ब्रक लग गया है। पांच मई से तीन जुलाई तक शुभ...

 शादी. अब ब्रक के बाद पांच जुलाई तक लग्न नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शादी करने के इच्छुक जोड़ों को विवाह लग्न के लिए अब कुछ दिन तक इंजार करना होगा। आचार्य श्याम सुंदर भारद्वाज बताते हैं कि शुक्रास्त के कारण विवाह लग्न में ब्रक लग गया है। पांच मई से तीन जुलाई तक शुभ मुहूर्त न होने के कारण इस दौरान शादियां नहीं होंगी। शुक्रास्त समाप्त होने के पश्चात छह जुलाई से 12 जुलाई के बीच लग्न है। इसके पश्चात 13 जुलाई से देवशयन होने के कारण लगभग चार माह तक लग्न मुहूर्त नहीं है। इधर जिन जोड़ों की सगाई हो चुकी है, उन्हें विवाह करने के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार करना होगा। दूसरी ओर विवाह कार्य से जुड़े फूलमाली, महाराज, हलवाई, कैटरर, बैंडबाजे, टेंटवाले आदि को कुछ दिन की राहत मिल गयी है। ऐसे लोग पिछले लग्न की व्यस्तता की थकान उतार रहे हैं और आनेवाले लग्न की तैयारी में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार इस वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर भी शुक्रास्त का प्रभाव है। अक्षय तृतीया के मौके पर देश में बड़ी संख्या में विवाह होते हैं, लेकिन इस पवित्र मुहूर्त पर भी शुक्रास्त के कारण लग्न नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें