फोटो गैलरी

Hindi News मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर

मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर

पुलिस से सामना होने के बाद भाग रहे अपराधी शनिवार को सुगौली थाने के देवदतवा-परसौना सरह में गुस्साये गाँववालों के हत्थे चढ़ गये और उनमें से तीन घटनास्थल पर ही मार गये। इस घटना में एक गाँववाले के अलावा...

 मुठभेड़ में 3 अपराधी ढेर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस से सामना होने के बाद भाग रहे अपराधी शनिवार को सुगौली थाने के देवदतवा-परसौना सरह में गुस्साये गाँववालों के हत्थे चढ़ गये और उनमें से तीन घटनास्थल पर ही मार गये। इस घटना में एक गाँववाले के अलावा चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।ड्ढr ड्ढr घायल होने वाले पंजियरवा के समी मियां, बंजरिया थानाध्यक्ष राम पुकार सिंह और सुगौली के तीन सिपाही हैं। इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसपी नैयर हसनैन खाँ ने दस से पंद्रह राउंड फायरिंग की बात कही है। पुलिस ने घटनास्थल से दो रायफल, एक रगुलर बंदूक और एक पिस्टल के साथ 25-30 कारतूस बरामद किया है। एसपी ने मृत तीन अपराधियों में एक की पहचान मोखलिसपुर निवासी केशव राम के रूप में की है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार गुदर साह नामक अपराधी भी मृतकों की सूची में है। एसपी ने बताया कि पुलिस घेराबंदी के बीच अपराधियों की गोली बारी से समी मियां के घायल होने से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों को घेर कर पीट-पीट कर मार डाला। उन्होंने कहा कि घायल ग्रामीण व पुलिस की चिकित्सा सुगौली व आसपास के अस्पतालों में की जा रही है।ड्ढr ड्ढr पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंजरिया थाना के गम्हरिया में हथियार के साथ पांच छह अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर बंजरिया पुलिस सदल-बल उस इलाके में पहुंची तो अपराधकर्मी फायरिंग करते भागने लगे। अपराधियों को खदेरते हुए पुलिस करीब 7-8 कि.मी. दूर सुगौली के परसौना इलाके पहुंची। इस मुकाबले की मॉनिटरिंग कर रहे एसपी ने उत्तर दिशा से सुगौली थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, रामगढ़वा के कैसर कमाल आदि को सदल बल बुला घेराबंदी करा दी। इस बीच परसौना के पास पंजिअरवा के मुखिया प्रत्याशी रहे समी मियां को अपराधियों ने गोली मारी जो पेट को आरपार कर गई। गोली लगते ही ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिस फायरिंग से घिर अपराधियों को पीट पीट कर मार डाला। शाम को घटी घटना से परसौना, देवदतवा, गम्हरिया व आसपास के गांवों में दहशत का माहौल कायम हो गया है जहां के लोग इसे माओवादी हमला समझ रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें