फोटो गैलरी

Hindi News डीईओ ऑफिस में की गई तालाबंदी

डीईओ ऑफिस में की गई तालाबंदी

तबादला नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने शनिवार को डीईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बिहार राज्य प्रा. शिक्षक संघ (गोपगुट) के नेतृत्व में आयोजित इस तालाबंदी कार्यक्रम...

 डीईओ ऑफिस में की गई तालाबंदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तबादला नहीं होने से नाराज शिक्षकों ने शनिवार को डीईओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी। बिहार राज्य प्रा. शिक्षक संघ (गोपगुट) के नेतृत्व में आयोजित इस तालाबंदी कार्यक्रम के पश्चात शिक्षकों ने एक सभा का भी आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 11 मार्च 08 को स्थापना समिति की बैठक शुरू की गई थी। आज दो माह बीतने के बावजूद अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है। वक्ताओं ने कहा कि इस आंदोलन से भी स्थापना समिति स्वैच्छिक स्थानांतरण का पत्र अविलंब निर्गत नहीं करती है तो भविष्य में इससे भी त्रीव आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नवल किशोर, जिला सचिव गोपाल प्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।ड्ढr ड्ढr उम्र 18 पर दिखते अधेडड़्ढr जहानाबाद (हि.प्र.)। उम्र 18 वर्ष लेकिन देखने में लगते अधेड़। बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड की चल रही मध्यमा की परीक्षा में इस तरह के 18 वर्ष वाले अधेड़ों की संख्या दर्जनों में है। शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने गौतम बुद्ध हाई स्कूल केन्द्र पर जांच के दौरान ऐसे 21 परीक्षार्थियों को चिन्हित किया जिनकी वास्तविक उम्र 40 से अधिक होगी लेकिन एडमिट कार्ड में उनकी उम्र 18 वर्ष के आसपास अंकित है।डीएम ने इन सभी परीक्षार्थियों की जांच कराने के लिए संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सचिव को लिखा है। डीएम ने बताया कि यदि जांच के बाद उनका संदेह सही साबित होता हैँ तो उन स्कूलों के प्रधानों पर मुकदमा किया जाएगा जहां से ये 18 वर्ष के बूढ़े परीक्षा का फार्म भर हैं।ड्ढr ड्ढr बाघ से मार गये वनकर्मी मामले की जांच शुरूड्ढr वाल्मीकिनगर (ए.सं.)। टाइगर प्रोजेक्ट एरिया के गनौली वन क्षेत्र में बाघ द्वारा मार गये वनकर्मी मामले की जांच शनिवार को शुरू हो गयी जबकि गांव के लोगों को वनों में जाने पर रोक लगा दी गयी है। गनौली के रैांर पीके सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना पर वाल्मीकि व्याघ्र योजना के निदेशक भारत ज्योति एवं वन प्रमंडल 2 के डीएफओ सुरन्द्र सिंह समेत तमाम अफसरों ने वन क्षेत्र कार्यालय व घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। उधर, डीएफ ओ सुरन्द्र सिंह ने दूरभाष पर बताया कि यह दुर्घटना है। इसकी जांच कर फायरवाचर रामेश्वर पंडित के परिानों को उचित सरकारी सहायता दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें