फोटो गैलरी

Hindi Newsएफआईआई ने शेयर बाजारों से 800 करोड़ रुपये निकाले

एफआईआई ने शेयर बाजारों से 800 करोड़ रुपये निकाले

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस माह अब तक भारतीय शेयर बाजार से करीब 800 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली है। वहीं दूसरी तरफ बांड बाजार में इस अवधि के दौरान 6,300 करोड़ रुपये...

एफआईआई ने शेयर बाजारों से 800 करोड़ रुपये निकाले
एजेंसीSun, 12 Oct 2014 10:45 AM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस माह अब तक भारतीय शेयर बाजार से करीब 800 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली है। वहीं दूसरी तरफ बांड बाजार में इस अवधि के दौरान 6,300 करोड़ रुपये से अधिक का प्रवाह हुआ।

आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने 10 अक्टूबर तक 20,252 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की और 21,038 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। इस प्रकार, बाजार से शुद्ध रूप से 786 करोड़ रुपये (12.8 करोड़ डॉलर) की पूंजी निकाली गयी। इससे पहले, सितंबर में विदेशी निवेशकों का शेयर बाजार में प्रवाह सात महीने के निम्न स्तर पर चला गया था।

बाजार विशेषज्ञों ने इसके लिये मुनाफावसूली को जिम्मेदार ठहराया है। सीएनआई रिसर्च के प्रमुख किशोर ओस्तवाल ने कहा, इस महीने बाजार से पैसा निकाला गया। इसका मुख्य कारण मुनाफावसूली है। साथ ही बाजार में मजबूती आ रही है। इस साल की शुरुआत से विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में शुद्ध रूप से 82,651 करोड़ रुपये डाले, जबकि उन्होंने बांड बाजार में शुद्ध रूप से 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें