फोटो गैलरी

Hindi Newsकोबानी को लेकर जर्मनी में भी प्रदर्शन, 14 घायल

कोबानी को लेकर जर्मनी में भी प्रदर्शन, 14 घायल

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में पिछले दिन कुर्द और इस्लामिक चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए।   कुर्द समुदाय के करीब चार सौ लोग सीरिया के कोबानी शहर में कुर्दों पर इस्लामिक स्टेट...

कोबानी को लेकर जर्मनी में भी प्रदर्शन, 14 घायल
एजेंसीThu, 09 Oct 2014 04:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में पिछले दिन कुर्द और इस्लामिक चरमपंथियों के बीच हुए संघर्ष में 14 लोग घायल हो गए।
 
कुर्द समुदाय के करीब चार सौ लोग सीरिया के कोबानी शहर में कुर्दों पर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के हमले के विरोध में हैम्बर्ग के एक मस्जिद के पास प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान दोनों समुदायों में झड़प हो गई।
 
इसके आलावा जर्मनी के अन्य भागों में भी दोनों समुदायों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आई है।

उधर तुर्की में सीरिया के कोबानी शहर के कुर्द समुदाय के लोगों की सुरक्षा को लेकर कल से जारी देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान झड़पों में 21 लोगों की मौत हो गई। तुर्की के पुर्वी और दक्षिणपूर्वी प्रांत के शहरों में प्रदर्शनकारी कोबानी को आईएस के आतंकवादियों से रक्षा के लिए तुर्की की सरकार से कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
 
प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़पों के कारण आधिकारियों ने पांच प्रांतों में कर्फ्यू भी लगा दिया है। यहां के दियार बाकिर शहर में सबसे अधिक दस लोगों की मौत हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें