फोटो गैलरी

Hindi Newsफ्लिपकार्ट की भारी छूट पर गौर करेगी सरकारः सीतारमण

फ्लिपकार्ट की भारी छूट पर गौर करेगी सरकारः सीतारमण

खुदरा बाजार की ओनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट की भारी छूट पर की गई बिक्री पर बहुत शिकायतें मिलने पर सरकार ने कहा है कि इस संबंध में गौर किया जाएगा और ई कामर्स के खुदरा कारोबार में स्पष्टता सुनिश्चित की...

फ्लिपकार्ट की भारी छूट पर गौर करेगी सरकारः सीतारमण
एजेंसीWed, 08 Oct 2014 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

खुदरा बाजार की ओनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट की भारी छूट पर की गई बिक्री पर बहुत शिकायतें मिलने पर सरकार ने कहा है कि इस संबंध में गौर किया जाएगा और ई कामर्स के खुदरा कारोबार में स्पष्टता सुनिश्चित की जाएगी। 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा कि फ्लिपकार्ट की छूट पर की भारी बिक्री पर बहुत शिकायतें मिली है और सरकार इन पर गौर करेगी। खुदरा कारोबार की ओनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को भारी छूट पर ब्रिकी जिससे कंपनी ने 600 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कंपनी की इस छूट पर कई कंपनियों और खुदरा कारोबारियों ने भारी आपत्ति दर्ज की है।  

सीतारमण ने कहा कि बाजार में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रहने लिए स्पष्टता बनी रहनी चाहिए और सरकार खुदरा कारोबार की ऑनलाइन बिक्री में स्पष्टता बनाए रखने के लिए सभी उपाय किए जाएंगे।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें