फोटो गैलरी

Hindi Newsमाली में शांति कार्यकर्ताओं पर हमला निंदनीय: सुरक्षा परिषद

माली में शांति कार्यकर्ताओं पर हमला निंदनीय: सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने माली में शांति कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, माली में संयुक्त राष्ट्र...

माली में शांति कार्यकर्ताओं पर हमला निंदनीय: सुरक्षा परिषद
एजेंसीWed, 08 Oct 2014 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने माली में शांति कार्यकर्ताओं पर हुए हमले की निंदा की है। हमले में एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, माली में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (एमआईएनयूएसएमए) के किदाल शिविर पर हुए रॉकेट हमले में एक सेनेगल शांति कार्यकर्ता की मौत हो गई।

सुरक्षा परिषद द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ''सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने माली सरकार से इस हमले की तत्काल जांच कराने और हमले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।'' यह स्पष्ट नहीं है कि हमले का जिम्मेदार कौन है, लेकिन पिछले कुछ सप्ताहों में माली के इस्लावादी चरमपंथियों ने विदेशी बलों पर हमले किए हैं। पिछले शुक्रवार को हुए एक हमले में संयुक्त राष्ट्र के नौ शांति कार्यकर्ता मारे गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें