फोटो गैलरी

Hindi News जर्मनी ने किया चालक रहित रेल का परीक्षण

जर्मनी ने किया चालक रहित रेल का परीक्षण

जर्मनी में पहली ऐसी यात्री रेल का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई चालक नहीं है। रेल में चालक की सारी जिम्मेदारियां एक कंप्यूटर निभा रहा है। दुनिया के अन्य देशों में बिना चालक की रेलों का प्रचलन पहले...

 जर्मनी ने किया चालक रहित रेल का परीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी में पहली ऐसी यात्री रेल का परीक्षण किया गया, जिसमें कोई चालक नहीं है। रेल में चालक की सारी जिम्मेदारियां एक कंप्यूटर निभा रहा है। दुनिया के अन्य देशों में बिना चालक की रेलों का प्रचलन पहले से है। सिंगापुर की ‘नार्थ ईस्ट मेट्रो लाइन’ (एनईएल) ऐसी ही एक सेवा है जो 2003 से काम कर रही है लेकिन जर्मनी का कहना है कि उनका यह सिस्टम अपनी तरह का अनोखा है, क्योंकि इसमें मनुष्य द्वारा संचालित और कंप्यूटर संचालित रेलें एक ही ट्रैक पर चलेंगी। ‘न्यूरेमबर्ग आपरेटिंग कंपनी’ वीएजी ने कहा कि उसने इस रेल को चुपचाप परीक्षण के लिए उतारा क्योंकि उसे डर था कि पता चल जाने में ढेरों लोग इसमें चढ़ना चाहेंगे, जिससे अव्यवस्था फैलेगी। समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ के अनुसार 0 करोड़ डॉलर की रकम से तैयार हो रहे इस तंत्र का आधिकारिक उद्घाटन 14 जून को होना तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें