फोटो गैलरी

Hindi Newsओबामा से कश्मीर पर बातचीत नहीं

ओबामा से कश्मीर पर बातचीत नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते हुई बातचीत में कश्मीर मुद्दा नदारद रहा। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। व्हाइट हाउस में...

ओबामा से कश्मीर पर बातचीत नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Oct 2014 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस हफ्ते हुई बातचीत में कश्मीर मुद्दा नदारद रहा। व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में भारत के लिए वरिष्ठ निदेशक फिल राइनर ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि वह इस बारे में 100 फीसदी निश्चित हैं कि ओबामा-मोदी वार्ता में कश्मीर मुद्दा नहीं आया।

हालांकि उन्होंने बताया कि ओबामा ने मोदी की तरफ से पड़ोसी देशों के नेताओं को भारत बुलाए जाने की पहल की सराहना की। गौरतलब है कि जब ओबामा-मोदी रात्रिभोज के दौरान मुलाकात कर रहे थे तब व्हाइट हाउस के बाहर कश्मीरी अलगाववादियों के एक समूह ने कैंडल मार्च निकाला था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें