फोटो गैलरी

Hindi Newsजिगरवालों का जश्न

जिगरवालों का जश्न

जरा सोचिए, दो पहाड़ों के बीच लटकती पतली सी रस्सी पर बने झूलों पर आराम फरमाने पर कितने रोमांच का एहसास होता होगा। पर दुनिया में मुठ्ठी भर लोगों के पास ही इस मस्ती को महसूस करने का जिगर है। ऐसे ही...

जिगरवालों का जश्न
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Sep 2014 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

जरा सोचिए, दो पहाड़ों के बीच लटकती पतली सी रस्सी पर बने झूलों पर आराम फरमाने पर कितने रोमांच का एहसास होता होगा। पर दुनिया में मुठ्ठी भर लोगों के पास ही इस मस्ती को महसूस करने का जिगर है।

ऐसे ही एक्सट्रीम एथलीट आजकल इकट्ठा हुए हैं, इटली के आल्पस पर्वत की दो चोटियों के बीच। ये लोग पहाड़ों के बीच रस्सी पर सोने से लेकर पतली रस्सी पर चलने तक का साहसिक कारनामा करते हैं। दरअसल इंटरनेशनल हाईलाइन रोमांच के दीवानों का एक समूह है। यह हर साल एक बार इटली के माउंट पियाना की पर्वत की चोटियों पर एकत्रित होते हैं। खासकर ऊंचाइयों में रोमांच की तलाश करने वालों के लिए यह सबसे बेहतरीन जगह है। इस आयोजन के दौरान इस समूह के लोग एक हफ्ते तक इन पहाडियों में रहते हैं और अद्भुत रोमांच, प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें