फोटो गैलरी

Hindi Newsयोगी आदित्यनाथ का रविवार को होगा पीठाधीश्वर पद पर अभिषेक

योगी आदित्यनाथ का रविवार को होगा पीठाधीश्वर पद पर अभिषेक

मठ परम्परा के अनुरूप गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को रविवार को समाधि दिए जाने से पहले पीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर पद पर अभिषेक किया जाएगा। नाथ पंथ की सर्वोच्च संस्था...

योगी आदित्यनाथ का रविवार को होगा पीठाधीश्वर पद पर अभिषेक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 14 Sep 2014 11:17 AM
ऐप पर पढ़ें

मठ परम्परा के अनुरूप गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को रविवार को समाधि दिए जाने से पहले पीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर पद पर अभिषेक किया जाएगा। नाथ पंथ की सर्वोच्च संस्था अखिल भारत वर्षीय अवधूत भेष 12 पंथ योगी महासभा के पदाधिकारी व संत समाज द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ योगी का अभिषेक कर उन्हें पीठ की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

महासभा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अभी तक महंत अवेद्यनाथ ही संभाल रहे थे। उनके महाप्रयाण के बाद संस्था के उपाध्यक्ष एवं रोहतक हरियाणा स्थित अस्थल बोहर मठ के महंत एवं भाजपा सांसद चांद नाथ कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से अभिषेक की घोषणा करेंगे।

योगी के अभिषेक के लिए  संस्था के महामंत्री एवं हरिद्वार के महंत चेताई नाथ, चुनचुन गिरि मठ के महंत स्वामी निर्मला नंद, महंत सुरेश दास, स्वामी चिन्मयानंद, विश्वनाथ दास शास्त्री द्वारा नाथ परम्परा के अनुरूप अनुष्ठान किया जाएगा। इसके पश्चात रविवार की सुबह 11 बजे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को समाधि दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में संत, महंत एवं धर्माचार्य मौजूद रहेंगे। नाथ सम्प्रदाय की सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत तमाम पदाधिकारी, संत शनिवार की शाम गोरखनाथ मन्दिर पहुंच गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें