फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका और इराक के बीच मेल नामुमकिनः ईरान

अमेरिका और इराक के बीच मेल नामुमकिनः ईरान

इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संघर्ष को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच किसी तरह का मेल असंभव ही है। ईरान के सेना प्रमुख मसूद जाजायेरी ने कहा कि आईएस केखिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग या समन्वय...

अमेरिका और इराक के बीच मेल नामुमकिनः ईरान
एजेंसीSat, 13 Sep 2014 10:11 AM
ऐप पर पढ़ें

इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संघर्ष को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच किसी तरह का मेल असंभव ही है। ईरान के सेना प्रमुख मसूद जाजायेरी ने कहा कि आईएस केखिलाफ दोनों देशों के बीच सहयोग या समन्वय की बात सोची ही नहीं जा सकती क्योंकि ईरान आईएस के खिलाफ खड़ा है जबकि अमेरिका की वजह से ही आईएस अस्तित्व में आया है।

मसूद ने कहा कि आईएस आतंकवादी ईरान की सीमा तक भी नहीं पहुंच सकते। अगर ऐसा हुआ भी तो उन्हें ईरान के सशस्त बलों का सामना करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि इराक में आईएस आतंकवादियों के खिलाफ हमले के लिए प्रतिबद्ध अमेरिका ने कहा है कि वह इराक और सीरिया में आईएस के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगा और इसके लिए अमेरिका अपने मित्र देशों के साथ मिलकर काम करेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें