फोटो गैलरी

Hindi Newsबाढ़ के साथ महामारी से निपटने की तैयारी

बाढ़ के साथ महामारी से निपटने की तैयारी

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के साथ-साथ महामारी से निपटने की तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य मंत्रलय ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 1000 टन दवाइयां भेजी जा चुकी हैं,...

बाढ़ के साथ महामारी से निपटने की तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 12 Sep 2014 11:19 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के साथ-साथ महामारी से निपटने की तैयारी में जुट गई है। स्वास्थ्य मंत्रलय ने शुक्रवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अब तक 1000 टन दवाइयां भेजी जा चुकी हैं, ताकि वहां फैलने वाली महामारी से लोगों को बचाया जा सके।

मंत्रलय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सक, शिशु रोग विशेषज्ञ और जनन संबंधी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की 20 सदस्यीय टीम को श्रीनगर भेजा गया है। साथ ही राज्य में हालात पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें