फोटो गैलरी

Hindi News रस्टोरंट पर 5.50 लाख जुर्माना

रस्टोरंट पर 5.50 लाख जुर्माना

बिजली बोर्ड की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को सागर रस्टोरंट के विरुद्ध साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कुम्हरार स्थित रस्टोरंट के मालिक उमेश कुमार के खिलाफ आलमगंज थाने में प्राथमिकी...

 रस्टोरंट पर 5.50 लाख जुर्माना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली बोर्ड की एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर गुरुवार को सागर रस्टोरंट के विरुद्ध साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कुम्हरार स्थित रस्टोरंट के मालिक उमेश कुमार के खिलाफ आलमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी और उनके भाई गणेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।ड्ढr ड्ढr प्राथमिकी दर्ज होते समय दंडाधिकारी बालगोविंद चौहान डरकर भाग खड़े हुए। रस्टोरंट मालिक के खिलाफ गवाही देने की उनकी हिम्मत नहीं हुई। एसटीएफ के प्रमुख एसके सिंह ने कहा कि श्री चौहान के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की अनुशंसा जिलाधिकारी से की गई है। श्री चौहान गंगापुल परियोजना के इांीनियर हैं, जिन्हें छापेमारी दल का दंडाधिकारी बनाया गया था। श्री सिंह ने बताया कि बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण रस्टोरंट के बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था। इसके बावजूद चोरी से सात किलो वाट बिजली का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा था। रस्टोरंट में दो एसी भी चल रहा था। छापेमारी से आसपास के इलाके में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। बिजली का कनेक्शन उमेश कुमार के नाम से ही था। छापेमार दल में एसटीएफ के ईई एम.पी. दीक्षित, डी.पी. सिन्हा, डी.के. मिश्रा, डिवीजन के ईई रणजीत कुमार, एई बी.एन. सिंह, जेई संजय सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें