फोटो गैलरी

Hindi News ‘नरगिस’ से 15 लाख लोग प्रभावित : यूएन

‘नरगिस’ से 15 लाख लोग प्रभावित : यूएन

म्यांमार में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी ‘नरगिस’ तूफान से लगभग 15 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों और आपातकालीन राहत समन्वयक विभाग के अवर महासचिव जॉन होल्मस ने...

 ‘नरगिस’ से 15 लाख लोग प्रभावित : यूएन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

म्यांमार में पिछले सप्ताह आए विनाशकारी ‘नरगिस’ तूफान से लगभग 15 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों और आपातकालीन राहत समन्वयक विभाग के अवर महासचिव जॉन होल्मस ने कहा म्यांमार की स्थिति बेहद गंभीर है। यहां स्वच्छ पेयजल की भी घोर कमी है। होल्मस ने देश में स्वच्छता के अभाव पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शहरों एवं गांवों में मानव एवं जानवरों के शव अब सड़ने लगे हैं, जिससे महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार म्यांमार में तूफान से सबसे अधिक प्रभावित पांच क्षेत्रों इरावदी वाड्डे, यंगून, पेंगू, कारेन और मून में आपातकाल लागू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें