फोटो गैलरी

Hindi News 29 माध्यमिक शिक्षकों को मिला प्रोमोशन

29 माध्यमिक शिक्षकों को मिला प्रोमोशन

राज्य के 2माध्यमिक शिक्षकों को प्रोमोशन दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को प्रमोशन के साथ ही वरीय वेतनमान भी दिया है। प्रमोशन पानेवाले शिक्षकों में प सिंहभूम के रवींद्र नाथ पांडेय, देवघर के...

 29 माध्यमिक शिक्षकों को मिला प्रोमोशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के 2माध्यमिक शिक्षकों को प्रोमोशन दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों को प्रमोशन के साथ ही वरीय वेतनमान भी दिया है। प्रमोशन पानेवाले शिक्षकों में प सिंहभूम के रवींद्र नाथ पांडेय, देवघर के मो इमाम अहमद, सोनालाल प्रसाद, नागेश्वर प्रसाद, राम समुझ, जामताड़ा के मानधन हेंब्रम, सुशील मरांडी, गिरिडीह के अजरुन चौधरी, जय प्रकाश गुप्ता, शिवदत्त ठाकुर, मो जया उद्दीन, राम विश्वकर्मा, धर्मचंद मंडल, धनबाद के सदानंद पांडेय, सूरा कुमार, रमाकांत दुबे, मुरलीधर सिंह, रागिनी सिंह, उमेश नारायण प्रसाद, वीरंद्र सिंह, हाारीबाग के धनेश्वर सिंह, मकबूल अहमद, रीता सिन्हा, रोबेका कुाूर, चतरा के रमाकांत तिवारी, गढ़वा के अमृत गोसाई, देवघर के मसूद अहमद शामिल हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सेवा पुस्तिका और अन्य कागजात में किसी प्रकार की गड़बड़ी बाद में मिली, तो प्रमोशन रद्द कर दिया जायेगा। साथ ही एकमुश्त राशि की वसूली होगी।ड्ढr 11 का अनुमोदन रिोक्टड्ढr मानव संसाधन विकास विभाग ने 11 अल्पसंख्यक शिक्षकों की नियुक्ति का अनुमोदन रिोक्ट कर दिया है। निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण इन शिक्षकों का अनुमोदन रिोक्ट किया गया है। एलइबीबीइ हाई स्कूल रांची की झरना राय, हाई स्कूल मरचा के मरकस लोगन, डोरंडा गर्ल्स स्कूल की रामवती राजपाल, डॉन बास्को गर्ल्स की शशिकला मुंडू, प्लाथपुर हाई स्कूल की उाना केरकेट्टा, संत पियूष जनता हाई स्कूल गुमला की क्रेसेंसिया तिर्की, संत बियानी हाई स्कूल लचरागढ़ के वर्कमंस टोप्पो, विय भक्ति श्री प्रेम सूरी श्वेतांबर जन हाई स्कूल के रामपद पंडित, साकची हाई स्कूल के नारायण चंद्र सानीग्रही, संत फ्रांसिस हाई स्कूल पोडै़याहाट की गुलाब सोरन और भारत सेवाश्रम संघ सोनारी की सुमना मजुमदार की नियुक्ति संबंधित फाइल को रिोक्ट कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें