फोटो गैलरी

Hindi News हिज्बुल्ला कचचा बेरुत पर कचचब्जा कर लेने कचचा दावा

हिज्बुल्ला कचचा बेरुत पर कचचब्जा कर लेने कचचा दावा

लेबनान में ईरान समर्थित विद्रोही संगठन हिबुल्ला ने शुक्रवार को सेना के साथ मुठभेड़ के बाद राजधानी बेरुत के मुस्लिम इलाके पर कब्जा करने का दावा किया है। लेबनान की अमेरिका समर्थित गठबंधन सरकार ने इसे...

 हिज्बुल्ला कचचा बेरुत पर कचचब्जा कर लेने कचचा दावा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लेबनान में ईरान समर्थित विद्रोही संगठन हिबुल्ला ने शुक्रवार को सेना के साथ मुठभेड़ के बाद राजधानी बेरुत के मुस्लिम इलाके पर कब्जा करने का दावा किया है। लेबनान की अमेरिका समर्थित गठबंधन सरकार ने इसे ‘सशस्त्र और खूनी तख्तापलट’ करार दिया है। हालांकि उसने पूर्ण तख्तापलट जैसे दावों को नकार दिया है। तीन दिनों से जारी संघर्ष में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं और 38 घायल हुए हैं। सरकार और हिज्बुल्ला की अगुआई वाले विपक्ष के बीच पिछले 17 महीनों से जारी राजनीतिक गतिरोध के कारण देश बुरी तरह प्रभावित हुआ है और नवंबर 2007 से राष्ट्रपति के बिना चल रहा है। सरकार ने इस सप्ताह हिज्बुल्ला के संचार नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने का फैसला लिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष की शुरुआत हुई, जिसने वर्ष 1से 10 तक चले गृहयुद्ध की याद ताजा कर दी। लड़ाके शुक्रवार को शहर की इमारतों पर काबिज हो गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें