फोटो गैलरी

Hindi News कसौटी पर खरी उतरी है बसपा सरकार:मौर्य

कसौटी पर खरी उतरी है बसपा सरकार:मौर्य

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए अपने...

 कसौटी पर खरी उतरी है बसपा सरकार:मौर्य
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए अपने वादे पूर किए हैं। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख ने राज्य की जनता को समाजवादी पार्टी की अराजकता और गुण्डाराज से मुक्ित दिलाने का वादा किया था और सूबे में कानून का राज स्थापित कर इसे पूरा किया है।ड्ढr श्री मौर्य ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बसपा सरकार की एक साल की उपलब्धियाँ शानदार हैं। उन्होंने कहा कि हालिया उपचुनाव के नतीजों के जरिए राज्य की जनता ने दोहरा संदेश दिया है। विधानसभा की तीनों सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की जीत ने साबित कर दिया है कि मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व में बसपा सरकार का एक साल का कार्यकाल जनता की कसौटी पर खरा उतरा है। जनता ने बसपा सरकार के कामकाज पर मोहर लगाई है। वहीं लोकसभा की दोनों सीटों के उपचुनाव में बसपा की जीत का संकेत साफ है कि जनता मुख्यमंत्री मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाना चाहती है। देश में लोकसभा चुनाव चाहे जब हो राज्य की जनता ने अपना रूझान स्पष्ट कर दिया है कि उसे बसपा की नीतियों पर विश्वास है।ड्ढr प्रदेश बसपा अध्यक्ष ने कहा कि एक साल पहले जब बसपा की सरकार बनी थी तो उसे विरासत में एक ऐसा प्रदेश मिला था जहाँ पिछली सरकार के भ्रष्टाचार व भाई-भतीजावाद के कारण विकास अवरुद्ध हो गया था। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार आते ही गुण्डे-माफिया स्वेच्छा से बिलों में चले गए और जो नहीं गए उन्हें सरकार ने ठीक कर दिया। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार एक साल के अपने कार्यकाल में लोगों को उनके जान-माल की सुरक्षा उपलब्ध कराने में सफल रही है। लोगों का सरकार के राज में विश्वास बढ़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें